पाली। पाली जिले में शुक्रवार को बसंत पंचमी उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों एवं स्कूलों में विविध कार्यक्रम हुए। स्कूली छात्र पीले कपडे पहने नजर आ रहे थे। बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी मां सरस्वती की अर्चना की गई।
आशापुरा नगर स्थित ज्योति विद्या मंदिर में छात्र सोहेल, सुरेन्द्र, रमेष, सुरेश, रोहित, नितेश, संजना रॉय, सदीक, रोहत, दिलीप, सैजान आदि ने मिलकर मां सरस्वती का पूजन किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका तृप्ति चतुर्वेदी, शाला प्रभारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, निरमा मेंसन, सुशील कुमार, फूलवंती पंवार, चेतना पंवार, रुख्सार बानो, जयश्री, इंसाफ अली, निर्मला आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूजा अर्चना की।
भैरुघाट स्थित कृष्णा विद्या मंदिर में भी बच्चों ने उल्लास के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। प्रबंधक जयशकर त्रिवेदी ने सभी बच्चों को मां सरस्वती के बारे में बताया। अमर सिंह, पुखराज चितारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कृष्णा विद्या मंदिर की छात्रा पायल सोनी को प्रियदर्षिनी पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसके तहत पचहत्तर हजार रुपए का चेक मिला। विद्यालय प्रबंधन ने छाात्रा का माला पहनाकर स्वागत किया। एवं सभी को पायल सोनी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को कहा।
सोमनाथ रोड स्थिम राइट चॉइस पब्लिक स्कूल में भी बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्रेयांस त्रिवेदी ने मां सरस्वती के महिमा का गुणगान किया। विद्यार्थियों ने गीत भजन प्रस्तुत किए। सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।
सिंधी कॉलोनी स्थ्ति श्रीगणेश शिशु मंदिर में प्रधानाध्यक गगन जोशी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर मां सरस्वती का पूजन किया। संस्थापक मास्टर शंकरलाल जोशी ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया। छोटे छोटे बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए।