अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी शनिवार को अजमेर में सड़क हादसे में घायल हो गए। उनके पैर में तीन फ्रैक्चर हुए हैं वहीं सिर में भी हल्की चोट आई है।
देवनानी शनिवार को अजमेर-जयपुर मार्ग पर स्थित हाथीभाटा पावर हाउस में भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में भाग लेकर बाहर निकले थे।
सूत्र बताते हैं कि समीप ही सडक के दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता की होटल है, देवनानी उन्हीं से मिलने के लिए पैदल ही समारोह स्थल के बाहर निकल आए। सडक पार करने के दौरान ही हादसा हो गया।
तेज गति से आ रहे एक दुपहिया चालक ने देवनानी को टक्कर मार दी। टक्कर से देवनानी के गिर गए और पैर में चोट आ गई। उन्हें तत्काल जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
देवनानी की एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक उनके पैर में तीन फ्रैक्चर हुए हैं। चिकित्सकों ने देवनानी के पैर पर प्लास्टर बांधा है और उन्हें आराम की सलाह दी है।
जेएलएन अस्पताल में भीड़ जुटी
देवनानी के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना के बाद उनके समर्थकों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। अजमेर के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्य़क्ष शिवशंकर हेड़ा सहित कई भाजपा नेता अस्पताल में देवनानी की कुशलक्षेम जानने पहुंचे।