जयपुर. राज्य सरकार ने राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है तथा राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के अनुदान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी है।…
इस स्वीकृति के बाद यू श्रेणी की राजस्थानी फिल्मों के लिए अनुदान राशि 5 लाख रुपए से बढ़कर 10 लाख रुपए हो गई है, जबकि यू/ए श्रेणी की राजस्थानी फिल्मों को भी अब 5 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
पाॅलिग्राफ सेन्टर के लिए 53.70 लाख की स्वीकृति
राज्य सरकार ने गृह विभाग के तहत राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में पाॅलिग्राफ सेन्टर की स्थापना के लिए तीन नए पदों एवं उपकरणों के लिए 53.70 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी। पाॅलिग्राफ सेंटर के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, प्रयोगशाला सहायक एवं क्लर्क ग्रेड-द्वितीय के तीन नवीन पदों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने फोरेंसिक साइक्लाॅजी विंग की मरम्मत के लिए 1.75 लाख रुपए की भी स्वीकृति प्रदान की है।