जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात 50 पदाधिकारियों को मोबाइल वितरित किए।
मोबाइल पर भाजपा के 10 हजार कार्यकर्ताओं को वाट्सएप गुप से जोड़ा जाएगा ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी इन कार्यकर्ताओं से मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सम्पर्क कर सकेंगे।
इस अवसर पर राजे ने कहा कि जयपुर देहात के इस महत्वपूर्ण प्रयास से आज ग्रामीणवासी भी इस क्रांति से जुड़कर घर बैठ कर समस्त प्रकार की योजनाओं व राज्य सरकार की लाभान्वित योजनाओं से गांव- गांव के आमजन को अवगत कराएंगे।
संचार क्रांति से जुड़कर केवल एक बटन दबाने से ही सरकार और संगठन की समस्त गतिविधियों के बारे में जानकारी आमजन तक पहुंचेगी।
देहात अध्यक्ष डीडी कुमावत ने बताया कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी राज्य सरकार की लाभाविन्त व विशेष प्रकार की योजनाओं जैसे अन्नपूर्णा भंडार, जल स्वावलम्बन, भामाशाह, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, रिसर्जेंट राजस्थान, आरोग्य राजस्थान, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम, न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री आवास, मृदा कार्ड, राजस्थान सौर ऊर्जा, ग्रामीण कौशल विकास, सहकारी किसान कल्याण, आदर्श स्कूल, राजस्थान एग्रीटेक, राजस्थान पर्यटन विकास, राजस्थान नदी बेेसिन विकास, राजस्थान स्टार्टअप, मुख्यमंत्री राजश्री, और ग्रामीण गौरव पथ आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्रास रूट लेवल तक पहुंचाएंगे तथा इन योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में आ रहे सुधार का भी प्रचार-प्रसार करेंगे।