जयपुर। मलेशिया ने राजस्थान, खासकर इसके पर्यटन एवं आधारभूत संरचना क्षेत्रों, में निवेश के प्रति उत्सुकता व्यक्त की।
भारत की छह दिवसीय यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और मलेशियाई कंपनियों के लिए निवेश के मौकों पर चर्चा की ।
नजीब ने कहा कि राजस्थान एक निवेश-अनुकूल केंद्र के तौर पर उभरा है । उन्होंने कहा कि मलेशियाई निवेशक पर्यटन और आधारभूत संरचना विकास सहित कई क्षेत्रों में दिलचस्पी ले रहे हैं ।
गौरतलब है कि पर्यटन राजस्थान का प्रमुख उद्योग है और आधारभूत संरचना विकास में मलेशियाई कंपनियों की विशेषज्ञता है।
राजे ने मलेशियाई कंपनियों को आधारभूत संरचना विकास, पर्यटन, जल प्रबंधन, शहरी विकास, परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
दोनों नेताओं ने मलेशिया और राजस्थान के बीच सीधे हवाई संपर्क, जयपुर को मेडिकल पर्यटन का केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाशने पर भी चर्चा की।