Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुख्यमंत्री राजे ने ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों को किया संबोधित - Sabguru News
Home Headlines मुख्यमंत्री राजे ने ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों को किया संबोधित

मुख्यमंत्री राजे ने ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों को किया संबोधित

0
मुख्यमंत्री राजे ने ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों को किया संबोधित
vasundhara raje on tractor for addressing farmers meeting in jaipur
vasundhara raje on tractor for addressing farmers meeting in jaipur
vasundhara raje on tractor for addressing farmers meeting in jaipur

जयपुर। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों किसान कृषि बिजली की दरों को कम करने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताने गुरुवार को जब मुख्यमंत्री निवास पहुंचे तो राजे किसान भाइयों के स्नेह से इतनी अभीभूत हुई कि उनका आग्रह नहीं टाल पाईं और ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों को सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसानों से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं, पारिवारिक है। प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार को भरपूर प्यार दिया है, हर मोड़ पर साथ दिया है तो सरकार भी उनकी हर संभव मदद करने को तत्पर है।

उन्होंने कहा कि जब बिजली की बात आई तो मैंने दो-तीन महीने में किसानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से बात करके किसानों को राहत देने का निर्णय लिया।

जोधपुर जिले के ओसियां, बिलाड़ा, भोपालगढ़ आदि इलाकों से आए किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले का स्वागत करने प्रदेशभर से किसान आकर हमारी हिम्मत बढ़ा रहे हैं यह खुशी की बात है। इससे हमें दोगुने उत्साह के साथ जनता की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन सालों में कई चुनौतियों का सामना किया है। पिछली सरकार के छोड़े गए हजारों करोड़ के कर्ज और हिसाब-किताब में गड़बड़ी को ठीक करते हुए हम प्रदेश को विकास की पटरी पर लाए हैं।

राजे ने कहा कि किसानों की तकलीफ को समझते हुए हमने कृषि बिजली की दरों में कमी करते हुए इसका अतिरिक्त भार अपने ऊपर लिया है। अब किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि अजमेर के भीमपुरा का उदाहरण सबके सामने है। अब वहां बिजली की छीजत 48 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गई है और इससे वहां बिजली आपूर्ति काफी अच्छी हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शुरू होने के बाद से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। अभियान के दौरान तैयार की गई जल संरचनाओं में बारिश का पानी भरने के बाद भू-जल स्तर भी बढ़ा है।

प्रदेश में डार्क जोन घोषित 270 में से 25 ब्लाक अब डार्क जोन से बाहर आग गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी जल स्वावलम्बन अभियान चलता रहा तो अन्य ब्लाक भी डार्क जोन से बाहर आ जाएंगे, जो राजस्थान जैसे प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

राजे ने कहा कि जन सहभागिता से लागू की गई योजनाओं के कारण ही प्रदेश अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन गया है। दूसरे राज्यों के लोग भामाशाह योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार जैसे कार्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए हमारे यहां आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है, जो विकास से ध्यान हटाने के लिए हमें भ्रमित करने की कोशिश करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेशवासी अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तभी 36 की 36 कौम अपने पैरों पर खड़ी होंगी और देश भर में राज्य का नाम रोशन होगा।

राजे ने कहा कि इस प्रदेश के लोगों में हुनर है, उसे सही तरीके से तराशने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमने यह काम करके लाखों लोगों को रोजगार के लायक बनाया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और जनता साथ मिलकर एक परिवार की तरह काम करेंगे तो प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा।

कार्यक्रम में किसानों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर एवं चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया और किसानों को विद्युत पैकेज सहित अन्य राहत प्रदान करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राज्य सभा सांसद रामनारायण डूडी, राजस्थान राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।