Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
vasundhra raje mass housing scheme launched online in jodhpur
Home India City News सीएम राजे ने की जन आवास योजना की ऑनलाइन शुरूआत

सीएम राजे ने की जन आवास योजना की ऑनलाइन शुरूआत

0
सीएम राजे ने की जन आवास योजना की ऑनलाइन शुरूआत

cm jan

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण की चार आवासीय योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत की।

इस योजना के तहत जोधपुर के लोरड़ी पंडित जी, चैखा, तनावड़ा एवं बड़ली में आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। राजे ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के ‘एक्शन जोधपुर मोबाइल एप’ को भी लान्च किया।

इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को मोबाइल नंम्बर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान, योजना के तहत निकलने वाली लॉटरी एवं अलॉटमेंट के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

aap trafic

‘एम-चालान एप’ लॉन्च

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को जोधपुर में यातायात पुलिस द्वारा तैयार ‘एम-चालान एप’ लॉन्च किया। राजे ने एप की सराहना की एवं इसकी विशेषताओं की जानकारी जोधपुर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ से ली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लघंन करने पर एप के माध्यम से वाहन चालक की पूरी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के पास होगी और वाहन चालक को एसएमएस के माध्यम से चालान एवं जुर्माना राशि की सूचना उपलब्ध हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि ब्लूटूथ से जुड़े प्रिन्टर के माध्यम से चालान की रसीद भी वाहन चालक को उपलब्ध कराई जाएगी। इस एप के माध्यम से चालान होते ही डिजीटल पेंमेंट की सुविधा भी होगी।

इसके अलावा ई-मित्र के माध्यम से भी चालान की राशि जमा कराई जा सकेगी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, डीसीपी ट्रैफिक जोधपुर विकास शर्मा एवं एसीपी प्रोटोकॉल रामसिंह चारण भी उपस्थित थे।

jjn309 सरकारी स्कूलों में होंगी स्मार्ट क्लासेज

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में गुरूवार को जोधपुर जिले के 206 सरकारी स्कूलों में ई-लर्निंग एवं स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्ट उत्कर्ष के साथ जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू पर जोधपुर जिला कलेक्टर विष्णु चरण मल्लिक तथा प्रोजेक्ट उत्कर्ष की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट के एसबीयू हैड सुनील कूलवाल एवं मोइनी फाउण्डेशन के मुख्य संरक्षक अरविन्द थानवी ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के बाद अब जोधपुर जिले में कुल 309 स्कूलों में आईसीटी लैब एवं ई-लर्निंग स्मार्ट क्लासेज संचालित हो सकेंगी, जिसका फायदा छात्रों को मिलेगा।

mou

जिले की 103 स्कूलों में पहले ही प्रोजेक्ट उत्कर्ष लागू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने एमओयू के बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर की छात्राओं से प्रोजेक्ट उत्कर्ष के बारे में पूछा। छात्राओं ने बताया कि ई-लर्निंग स्मार्ट क्लासेज से उन्हें पढ़ाई में काफी आसानी हुई है।

राजे ने पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता रही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर की कक्षा 11 की छात्रा भावना भाटी द्वारा बनाए गए पोस्टर ‘नशा छोड़ो, घर को जोड़ो’ का विमोचन किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोधपुर सन सिटी के नाम से प्रसिद्ध है। शहर से जुड़े विषयों पर स्कूली बच्चों के विचार जानने के लिए पेटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं एवं अच्छे आइडिया को पेन्टिंग व पोस्टर्स के माध्यम से शहर की ब्रान्डिंग में इस्तेमाल किया जाए।