माउंट आबू। स्थानीय सीआरपीएफ की आन्तरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवम् पुलिस महानिरीक्षक बीएस चैहान के दवारा अकादमी के परिसर में गुरुवार को हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सोहन लाल वासवानी व वेला राम भील का अभिनन्दन किया।
अपने सम्बोधन में आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवम् पुलिस महानिरीक्षक बी एस चैहान ने कहा कि शिक्षक सोहनलाल वासवानी को श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में राष्ट्रपति के दवारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार से पूरे माउन्ट आबू शहर का नाम भारत वर्ष में रोशन हुआ है । इस प्रकार के राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार से सिरोही जिले के अन्य निवासियों को भी अच्छे कार्यो को करने की प्रेरणा मिलेगी । महानिदेशक ने स्मृति चिन्ह देकर वेला राम वासवानि को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले 6 सितम्बर को अचलगढ़ में गुजरात से भ्रमण पर आएं सैलानियो के डूबने की घटना घटी थी । जिसमें की 17 साल के श्रमिक वेला राम ने अपनी जान की परवाह न करते हुये तीन सैलानियो को जीवित बचाया था। आंतरिक सुरक्षा अकादमी में गुरुवार को वेला राम को भी पुष्प माला पहना कर व् उपहार भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में आंतरिक सुरक्षा अकादमी के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत आर जम्बोलकर भी शामिल थे।