Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब राहत की सांस लेने लगी सब्जियां, टमाटर भी लुढका - Sabguru News
Home Breaking अब राहत की सांस लेने लगी सब्जियां, टमाटर भी लुढका

अब राहत की सांस लेने लगी सब्जियां, टमाटर भी लुढका

0
अब राहत की सांस लेने लगी सब्जियां, टमाटर भी लुढका

सबगुरु न्यूज उदयपुर। बीते दिनों आसमान छू रहे सब्जियों के भाव अब धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। चहुंओर बारिश के कारण आवक ऐसी कम हुई कि टमाटर 100 तो तरोई 120 रुपए प्रति किलो के भाव को भी पार गई थी। अब दाम आधे पर आ गए हैं।

उदयपुर के सब्जी विक्रेताओं की मानें तो अब सब्जियों के दाम आम उपभोक्ता की जद में बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, वे यह भी कह रहे हैं कि तेज बारिश का दौर फिर आया तो वही स्थिति पुनः आ सकती है।

उदयपुर की सब्जी मंडी सूत्रों के अनुसार फूल गोभी के भाव 60 से 70 रुपए, पत्ता गोभी के भाव 20 से 30 रुपए किलो, टमाटर के भाव 50 से 60 रुपए, शिमला मिर्च के भाव 50 से 60 रुपए, धनिया 35 से 40 रुपए, हरी मिर्च 70 से 80 रुपए, बैंगन 25 से 30 रुपए, पालक 30 से 40 रुपए, हरे प्याज 25 से 30 रुपए, भिण्डी के भाव 40 से 50, अदरक 35 से 40 रुपए, नीबू 30 से 40 रुपए, तरोई 55 से 60, लौकी 15 से 20 रुपए, करेला 40 से 50 रुपए, किकोड़े 60 से 70 रुपए, पीली मिर्च 70 से 80 रुपए, आलू 10 रुपए किलो, प्याज 30-40 रुपए किलो, लहसुन के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो पर बने हुए हैं।