बाराचट्टी (गया)। अब जीटी रोड पर फिल्मी अंदाज मे वाहनों की लूट शुरू हो गई है और इसमें युवतियां भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में दो युवती को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
बाराचट्टी के थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि जीटी रोड पर छोटे वाहनों से लिफ्ट मांग कर वाहन पर सवार हो जाते हैं और कुछ दूर जाकर उनके गैंग के सरगना उनपर हमला कर वाहन व रूपए समेत अन्य समान लूट लेते हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना के शिकार बने हजारीबाग के नेपा गांव का रहने वाला रॉकी व कटकमसाडी का अमित कुमार शनिवार को बाइक से अपने घर आ रहा था तभी भलुआ के निकट जीटी रोड पर खड़ी एक युवती ने उससे लिफ्ट मांग कर गाड़ी पर सवार हो गई।
जैसे ही वह जयगीर मोड़ के पास आई युवती ने बताया कि निकट में ही घर है। थोड़ा छोड़ दीजिए। बाइक सवार युवक जैसे जयगीर के रास्ते में गाड़ी घुमाई वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और बाइक समेत 39 हजार रूपए व अन्य समान लूट कर पिटाई की।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने सक्रियता बरती और इस मामले में लिप्त दो युवतियों को हिरासत मे ले लिया है। उनके पास से लूटी गई नकदी, अंगूठी व जूते भी बरामद कर लिए गए। पकड़ी गई युवती यूपी की रहने वाली है, जिसका नाम किश्ती सिंह व सगुनी सिंह है।