Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेनेजुएला : सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत – Sabguru News
Home Headlines वेनेजुएला : सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत

वेनेजुएला : सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत

0
वेनेजुएला : सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत
Venezuela crisis : 12 killed in anti-government protests
Venezuela crisis : 12 killed in anti-government protests
Venezuela crisis : 12 killed in anti-government protests

कराकस। वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल ने शुक्रवार को कहा कि देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत हो गई है। कराकस में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई।

मिरांडा के पेटारे शहर में शुक्रवार को एक और शख्स की मौत हो गई जिसके बाद गुरुवार से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई।

कराकस में संघर्ष के दौरान छह लोग घायल हुए हैं जिसके बाद घायलों की कुल संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

प्रशासन के मुताबिक, इनमें से आठ लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। बेकरी में लूट लगने के दौरान हाई-वोल्टेज केबल के संपर्क में आने से इनकी मौत हो गई।

प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक स्टोर में लूट को रोकने की कोशिश कर रहे एक दुकानदार को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि देश में राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के समर्थकों और विपक्षियों के बीच झड़प जारी है। विपक्षी दल देश के मौजूदा राजनीतिक एवं आर्थिक संकट के लिए मदुरो सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।