काराकास, 29 जून | वेनेजुएला में संवैधानिक परिवर्तन के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान 18 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वेनेजुएला के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कार्यालय ने बताया कि बुधवार को अनजोटेगुई प्रांत में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक के हाथ और सिर में गोली लगी।
उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो द्वारा संविधान में सुधार के लिए संविधान सभा के निर्वाचन की पहल करने के बाद तीन महीने से जारी विरोध प्रदर्शन में अब तक 1,500 लोग घायल हो चुके हैं।