नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पहली बार चालक रहित मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू किया है।
राजनीति में धुर विरोधी समझे जाने वाले वेंकैया और केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर से मंच साझा किया। मौका था उत्तरी दिल्ली के मुकंदपुर मेट्रो डिपो पर चालक रहित मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने का।
दोनों नेताओं ने मुकुंदपुर डिपो से मानव रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच 600 मीटर की दूरी तय की। मेट्रो अधिकारियों ने वेंकैया और केजरीवाल को चालक रहित मेट्रो ट्रेन की विशेषताओं के विषय में बताया।