Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वीनस विलियम्स के घर करीब 4,00,000 डॉलर की चोरी – Sabguru News
Home Headlines वीनस विलियम्स के घर करीब 4,00,000 डॉलर की चोरी

वीनस विलियम्स के घर करीब 4,00,000 डॉलर की चोरी

0
वीनस विलियम्स के घर करीब 4,00,000 डॉलर की चोरी
Venus Williams has $400000 of property stolen from her house in burglary
Venus Williams has $400000 of property stolen from her house in burglary
Venus Williams has $400000 of property stolen from her house in burglary

वाशिंगटन। इस साल यूएस ओपन में भाग लेते समय अमरीका की स्टार टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स के फ्लोरिडा स्थित घर में करीब 4,00,000 डॉलर की चोरी हुई। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया।

वीनस यूएस ओपन में खेल रही थीं जब एक से पांच सिंतबर के बीच उनके घर पर चोरी हुई। पुलिस ने यह नहीं बताया कि कौन सी वस्तुएं चोरी हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी की जांच की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

वीनस के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा। वह जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल और साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वीनस डब्लयूटीए फाइनल्स के फाइनल में भी पहुंची जहां उन्हें डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने हाराया।