मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे गई। डॉ जलील पारकर ने बताया की अब दिलीप कुमार की तबियत में सुधार आया है, इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
हालांकि दिलीप कुमार को बुधवार की शाम को ही अस्पताल से छुट्टी देने को डॉक्टरों ने कहा था, लेकिन उनके परिवारजन इस पर राजी न होने के कारण इसे गुरुवार के लिए टाल दिया गया था।
ज्ञात हो कि दिलीप कुमार को 15 अप्रेल को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के कारण भर्ती किया गया था। दिलीप कुमार ने अपने छह दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें मधुमती, देवदास,मुगल-ए-आजम, गंगा जुमना, राम और श्याम, कमा और अन्य शामिल है।
दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किल में नजर आए थे। उन्हें 1994 में दादासाहेब फालके पुरस्कार से और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था।