Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नहीं रहीं एक्ट्रेस रीमा लागू, दिल का दौरा पडने से निधन - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नहीं रहीं एक्ट्रेस रीमा लागू, दिल का दौरा पडने से निधन

नहीं रहीं एक्ट्रेस रीमा लागू, दिल का दौरा पडने से निधन

0
नहीं रहीं एक्ट्रेस रीमा लागू, दिल का दौरा पडने से निधन
veteran actress reema lagoo passes away at 59 after cardiac arrest
veteran actress reema lagoo passes away at 59 after cardiac arrest
veteran actress reema lagoo passes away at 59 after cardiac arrest

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा (59) ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।  तबीयत खराब होने के बाद उन्हें  बुधवार आधी रात को मुंबई में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

रीमा को फिल्मों और छोटे पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता रहा है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘कल हो ना हो’ हैं। वह फिलहाल छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रहीं थीं।

रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था। इस अभिनेत्री ने अपना स्कूल पूरा करने के बाद ही मराठी थियेटर से एक्टिंग की शुरूआत की थी। रीमा ने हिंदी और मराठी फिल्मों में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल किया।

उन्हें कई फिल्मों में अभिनय के लिए सम्मान भी मिल चुका है।. ये अभिनेत्री हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में भी दिखाई देती थीं। 80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के रोल में वो काफी लोकप्रिय हुई थीं।

फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) फिल्म में रीमा ने अभिनेत्री जूही चावला की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद ‘मैंने प्यार किया’ (1989) और ‘साजन’ में 1991 में सलमान खान की मां का रोल निभाया। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

इसके बाद उन्होंने ‘गुमराह’ (1993) और ‘जय किशन’ जैसी ड्रामा और थ्रिलर फिल्में भी कीं. ‘गुमराह’ अपने समय की सपुरहिट फिल्म रही थी और ज्यादा कमाई के भी कई रिकॉर्ड्स इस फिल्म ने अपने नाम किए थे।