Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिग्गज मलयालम अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का निधन – Sabguru News
Home Entertainment दिग्गज मलयालम अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का निधन

दिग्गज मलयालम अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का निधन

0
दिग्गज मलयालम अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का निधन
Veteran Malayalam actress Thodupuzha Vasanthi passes away at 65
Veteran Malayalam actress Thodupuzha Vasanthi passes away at 65
Veteran Malayalam actress Thodupuzha Vasanthi passes away at 65

इडुक्की। रंगमंच, टीवी और फिल्म क्षेत्र की लोकप्रिय अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का मंगलवार को निधन हो गया। वह 65 साल की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं।

साल 1975 में फिल्मों में आगाज करने वाली वासंती ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह ज्यादातर सहायक और नकारात्मक भूमिकाओं में नजर आई। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘यावनिका’, ‘पूछाक्कोरु मूक्कुती’, ‘नीराकुट्टु’ और ‘गॉडफादर’ हैं।

उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। अपने चार दशक के लंबे करियर में उन्होंने मलयालम फिल्म उद्योग के सभी मशहूर चेहरों के साथ काम किया।

हालांकि, पिछले कुछ साल पहले कैंसर के बारे में पता चलने पर उनका ज्यादातर समय अस्पताल आते-जाते बीतता था।

स्थानीय मीडिया द्वारा उनकी असहाय स्थिति की जानकारी देने पर मलयालम फिल्म उद्योग के लोगों को उनकी हालत के बारे में पता चला। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहनगर तोडुपुजा में मंगलवार शाम को होगा।