मुंबई, क्लेटन मुर्जेलो। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने अपनी मौत की अफवाहों पर ऐसा जवाब दिया है जो हर किसी की बोलती बंद करने के लिए काफी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई थी कि फारूख इंजीनियर अब इस दुनिया में नहीं रहे।
मैनचेस्टर में रहने वाले इंजीनियर ने कहा, मुझे भारत, अमेरिका और इंग्लैंड से 100 से ज्यादा फोन कॉल्स आए। मुझे नहीं मालूम कि इस तरह की अफवाह किसने फैलाई। मेरे एक दोस्त से मुझे फोन किया और जब मेरी आवाज सुनी तो वो बोला, क्या मैं सच में बात कर रहा हूं। इस पर मैंने जवाब दिया, नहीं यह मेरा भूत बोल रहा है।‘ मुंबई के पूर्व कप्तान शिशिर हटंगडी ने फेसबुक पर साफ किया कि यह खबर गलत है और फारूख इंजीनियर पूरी तरह ठीक है।
इसी तरह पिछले सप्ताह यह अफवाह फैली थी कि महान टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर का स्पेन में एक्सीडेंट हो गया है। इस बारे में फारूख इंजीनियर ने कहा, चलो अच्छे खिलाडि़यों के साथ मेरा नाम तो आया। इस तरह की अफवाह फैलने के बाद इंजीनियर ने कहा, ‘दोस्तों, मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं। मैं पूरी तरह फिट हूं और आपको बता दूं कि मुझे 78 वर्ष की उम्र में भी वियाग्रा की जरूरत नहीं हैं।‘
पहले आबिद अली और अब इंजीनियर : फारूख इंजीनियर और पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली में कई बातें कॉमन हैं। इससे पहले सैयद आबिद अली के निधन की भी गलत खबर फैली थी। 25 वर्षों पहले यह गलत खबर फैली थी कि आबिद अली दुनिया में नहीं रहे। एक समाचार पत्र ने तो शोक भी व्यक्त कर दिया था। अब इंजीनियर के साथ ऐसा हुआ। 1971 में ओवल में जब अजित वाडेकर के नेतृत्व में पहली बार जब भारत ने इंग्लैंड को हराया था तो ये दोनों बल्लेबाज ही नाबाद रहे थे।