चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम की अगुवाई वाला ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का गुट उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का समर्थन करेगा।
यहां सोमवार देर शाम जारी एक बयान में पन्नीरसेल्वम गुट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पांच अगस्त के चुनाव में नायडू के लिए समर्थन मांगा है। पन्नीरसेल्वम ने अपनी ओर से आश्वस्त किया कि उनका गुट नायडू को समर्थन देगा।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के तीन अलग-अलग गुटों ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया। देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ।
राज्य सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी का आभार जताया और नायडू के लिए समर्थन मांगा। पलानीस्वामी ने फोन पर नायडू को शुभकामनाएं दीं।