नई दिल्ली। ओखला से विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ मामले में पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस को एक ऑडियो सीडी और पेन ड्राइव सौंपी है।
ओखला से विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ उनकी एक रिश्तेदार की शिकायत पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है।
शिकायतकर्ता ने अपने पति पर दहेज मांगने और आप विधायक के साथ रिश्ते कायम करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमानतुल्ला और महिला के पति के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक भय प्रदर्शन के लिए दंड), 509 (महिला की गरिमा को भंग करने), 120 B (आपराधिक साजिश के लिए दंड) तथा 498 A (महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा क्रूरता किए जाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं अमानतुल्ला ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कसूर बस इतना है कि वह आम आदमी पार्टी का विधायक हैं और उन्होंने वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।
विधायक ने कहना है कि उनका और उनकी पत्नी का पिछले चार सालों से उनके साले और उसकी पत्नी से कोई संपर्क नही है। उनपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।
https://www.sabguru.com/manish-sisodia-says-amanatullahs-resignation-will-not-accepted-family-matter/
https://www.sabguru.com/delhi-bjp-president-satish-upadhyay-reacting-resignation-amanatullah-khan/