जोधपुर। यौन शोषण की पीडि़ता जिला परिषद की पूर्व सदस्य का शुक्रवार को मेडिकल करवाया गया। वहीं पुलिस ने अभी तक आरोपी कांग्रेस के जोधपुर देहात जिला महामंत्री और प्रवक्ता बलदेव गोरा से पूछताछ आरंभ नहीं की है। उदयमंदिर पुलिस ने उसके विरूद्ध देह शोषण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि रसाला रोड क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ के समक्ष पेश परिवाद पेश किया था।
इस आधार पर मूलत: मिंयासनी हाल जोधपुर निवासी बलदेव गोरा पुत्र जीआर जाट के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण, जान से मारने की धमकियां देने, मोबाइल पर गाली-गलौच व अश्लील संदेश भेजने का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी शादीशुदा व एक पुत्री का पिता भी है। पुलिस ने आज पावटा सैटेलाइट अस्पताल में पीडि़ता का मेडिकल करवाया।
टीवी शो रूम में सैंध लगाने वाले तीन अरेस्ट
शनिश्चर का थान रोड पर गत 26 दिसम्बर को टीवी शो रूम में सेंध लगाने वाली गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए तीन एलईडी बरामद की है। दो और बरामद की जानी है। वारदात में शरीक दो महिलाओं की तलाश जारी है। सरदारपुरा पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
एसीपी सीमा हिंगोनिया ने बताया कि गत 26 दिसम्बर को शनिश्चर का थान रोड पर मधुर एंटरप्राईजेज टीवी शो रूम में सैंध लगाकर अज्ञात चोर पांच एलईडी टीवी चुराकर ले गए। शो रूम मालिक चौहाबो सेक्टर 11 / 864 निवासी राजकुमार भाटी ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी।
प्रकरण की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। सरदारपुरा थानाधिकारी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में जालोरी गेट चौकी प्रभारी धनाराम ने आज तीन नकबजन रातानाडा सांसी बस्ती के रहने वाले मनोज सांसी, राजू उर्फ भूराराम सांसी और टीकू सांसी को गिरफ्तार कर तीन एलईडी बरामद की है।
वारदात में शरीक दो महिलाओं की पहचान की गई है। इनके पास दो एलईडी टीवी होना बताया जा रहा है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी पर अन्य टीवी बरामद कर सकेंगी।