नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली वीडियोकॉन ने पंजाब में मोबाइल हैंडसेट एसेंबली संयंत्र लगाने के लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। साथ ही कंपनी यह नई इकाई में सेट टॉप बाक्स का विनिर्माण करेगी।
वीडियोकॉन के निदेशक अनिरूद्ध धूत ने प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल हैंडसेट एसेंबल करने तथा सेट टॉप बाक्स के विनिर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश अगले तीन साल में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके जरिये कंपनी का राज्य में 3,000 रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। यह कौशल विकास का भी एक मंच होगा तथा देश की आर्थिक वृद्धि में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वीडियोकॉन पंजाब में एक मोबाइल एसेंबली संयंत्र स्थापित करेगा। धूत ने कहा कि विभिन्न राज्यों को देखने के बाद उनका अनुभव है कि पंजाब में प्रगति और विकास की रफ्तार तथा उद्यमियों के साथ बरताव बहुत अच्छा है।