जयपुर। विज्ञान भारती सांगानेर की ओर से जयपुर के कालवाड स्थित जेआईटी कॉलेज में नवोन्मेष 2017 मॉडल, प्रोजेक्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विज्ञान भारती राजस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम परांजये ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उद्घोष ’जय जवान, जय किसान एवं जय विज्ञान’ की अवधारणा को साकार करने का आहृवान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने विज्ञान में रुचि लेने की एवं विज्ञान तकनीकी में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने की प्रेरणा दी। छात्रों ने चुनौती स्वीकार करने एवं कठिन परिश्रम की पराकाष्ठा करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में विज्ञान भारती सांगानेर के संरक्षक देवीनारायण पारीक, विज्ञान भारती अध्यक्ष संजय बंसल, जेआईटी के निदेशक रवि गोयल, अशोक कंदोई ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में आईटीआई, पॉलोटेक्निक, इंजिनियरिंग कॉलेजों सहित 53 विभिन्न संस्थानों की ओर से कुल 165 प्रोजेक्ट एवं मॉडलों तथा 92 पोस्टर प्रदर्शित किए गए। लगभग 800 प्रतिभागीयों ने कार्यक्रम में शिरकत की।