नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया है कि केंद्र सरकार उन्हें संसद में बोलने नहीं देती है और अगर उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा, तो वह संसद में जरूर बोलेंगे।
संसद भवन परिसर में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार अगर उन्हें बोलने देगी तो वह जरूर बोलेंगे। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह काले धन को वापस लाने के बारे में बात करते हैं, तो उन्होंने विजय माल्या को बाहर कैसे जाने दिया?
आखिर किस तरह एक आदमी 9000 करोड़ रुपए चुराकर देश से भाग गया। इस मुद्दे पर न तो मोदी जी और ना ही अरुण जी ने एक भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इतना बड़ा भाषण दिया लेकिन जवाब नहीं दिया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में बात की लेकिन उन्होंने ‘फेयर एंड लवली’ योजना पर एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।