लंदन। शराब कारोबारी विजय माल्या ने स्वदेश लौटने से इंकार कर दिया है और कहा है कि उनके वापस आने से बैंकों को पैसा नहीं मिलने वाला।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह मज़बूरी के चलते ब्रिटेन में रह रहे हैं। वह चाहते हैं कि बैंकों के साथ उनके विवाद का बातचीत के ज़रिये समाधान हो जाए लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने और जेल भेजने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वह जाहिर तौर पर भारत लौटना चाहते हैं लेकिन घटनाक्रम इतनी तेजी से घट रहा है कि यह पता ही नहीं चल पा रहा कि सरकार अगला कदम क्या उठाएगी। उन्होंने कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त हैं लेकिन उनको लेकर जितना हो हल्ला हो रहा है उससे उन्हें लगता है कि वह ब्रिटेन में ही सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि किंगफिशर से उन्होंने न ही पैसा स्थानांतरित किया है और न ही कोई संपत्ति खरीदी है। उनपर लगाया जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न सिर्फ ओपिनियन बना रहा है बल्कि वह एक हद तक सरकार को भड़काने का भी काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने गुरुवार को ब्रिटिश हाई कमीशन को लेटर लिखकर माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की थी। माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ बकाया है। उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए बैंकों से कर्ज लिया था और एयरलाइन्स 2012 में बंद हो गई।