नई दिल्ली। भारतीय बैंकों से करीब नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। माल्या इस पद पर बारह से अधिक वर्षों तक रहे।
बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2004 के मार्च माह में माल्या को कंपनी निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह इस पद पर आगामी 30 जून तक ही बने रहेंगे।
कंपनी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बेयर क्रॉप साइंस लिमिटेड निदेशक और अध्यक्ष के रूप में विजय माल्या द्वारा स्वैच्छिक रुप से दिया गया इस्तीफा स्वीकार करती है।
कंपनी ने कहा कि नए अध्यक्ष को निदेशक मंडल की अगली बैठक में नियुक्त किया जाएगा। बायर मूल दक्षताओं के साथ स्वास्थ्य और कृषि की जीवन विज्ञान के क्षेत्र में एक वैश्विक उद्यम है।