मुंबई। देश से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बैंकों से लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या से धन की वसूली का एक और प्रयास विफल हो गया है। माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी विफल हो गई है।
उनके जेट विमान की बोली 1.09 करोड़ रुपए ही लग सकी है। यह इस विमान के आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपए के एक प्रतिशत से भी कम है।
बतादें कि इस विमान की नीलामी कर कर्ज का कुछ हिस्सा वसूलने का निर्णय लिया गया था। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस विमान के लिए आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपए रखा गया था।
संयुक्त अरब अमीरात की विमानन सपोर्ट कंपनी अल्ना एरो डिस्ट्रिब्यूशनल फाइनेंस होल्डिंग्स ने इसके लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपए की बोली लगाई। कंपनी ने नीलामी के नियमों के तहत एक करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जमा कराई थी।
इस विमान को सेवा कर विभाग ने दिसंबर, 2013 में कुर्क किया था। विभाग को माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस से 800 करोड़ रुपए से अधिक का कर वसूलना है।
ई-नीलामी विभाग के आधिकारिक नीलामीकर्ता एमएसटीसी ने आयोजित की। जेट विमान की नीलामी को आशा के अनुरुप प्रतिसाद न मिलने से एमएसटीसी के आगामी कदम के बारे में पता नहीं चल सका है।