Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बॉक्सर विजेंदर ने अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की – Sabguru News
Home Breaking बॉक्सर विजेंदर ने अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की

बॉक्सर विजेंदर ने अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की

0
बॉक्सर विजेंदर ने अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार 10वीं जीत हासिल की
vijender singh beats ernest amuzu to record 10th straight win
vijender singh beats ernest amuzu to record 10th straight win
vijender singh beats ernest amuzu to record 10th straight win

जयपुर। मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने पेशेवर मुक्केबाजी करियर में लगातार 10वीं जीत हासिल करते हुए घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरिएंटल टाइटल खिताब का बचाव करने के लिए सुपर मिडिलवेट वर्ग के मुकाबले में अमुजु के खिलाफ उतरे थे।

32 साल के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर का अभी तक पेशेवर करियर में सफलता के झंडे गाडे हैं। इससे पहले उन्होंने सभी नौ फाइटें जीतीं। शनिवार रात भी कुछ अलग नहीं रही और खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में वह ‘रम्बल राजस्थान’ के बादशाह रहे।

पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरुआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की।

मुकाबले से पहले ही विजेंदर ने कहा था कि यह सिर्फ एक दमदार मुक्के की बात है और मैच का नतीजा निकल सकता है। उन्होंने कहा था कि यह कहा जाता है कि प्यार और युद्ध में सब कुछ जायज है और यह मुकाबला किसी जंग की तरह है।