नई दिल्ली। प्रोफेशनल करियर में अब तक अपने सात मुकाबले जीतकर अपराजेय चल रहे भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका से 17 दिसंबर को मुकाबला करेंगे।
विजेंदर और चेका का यह मुकाबला राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में होगा। तंजानिया के 34 वर्षीय चेका 43 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिनमें उन्होंने 17 नॉकआउट सहित 32 मुकाबले जीते हैं।
चेको के पास 16 साल के अपने करियर में 300 राउंड लड़ने का अनुभव है जबकि विजेंदर का भारत में यह दूसरा मुकाबला होगा और उनके पास 27 राउंड का अनुभव है।
चेका पूर्व विश्व चैंपियन हैं और मौजूदा समय में उनके पास इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवैट चैंपियनशिप खिताब है जो उन्होंने इस वर्ष फरवरी में सर्बिया के गियर्ड जेतोविच को हराकर जीता था।