नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के विकासपुरी में हुए डॉ. नारंग हत्याकांड को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि डॉ. पंकज नारंग की हत्या दुखद है, लेकिन इसे हिन्दू-मुस्लिम का रंग देना गलत है। जानकारी हो कि इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए झुग्गी वाले वोट बैंक जरूर हैं लेकिन अब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और उन्हें सभी के हितों का ध्यान रखना होगा।
जानकारी हो कि गत 23 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद रात करीब 12 बजे दंत चिकित्सक पंकज नारंग अपने आठ साल के बेटे और एक रिश्तेदार के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।
बताया गया कि खेलते वक्त गेंद सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को लगी। जिसके बाद डॉ. नारंग और बाइकसवार के बीच झगड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद पास ही की झुग्गी बस्ती में रहने वाला बाइक सवार अपने साथियों के साथ आया और डॉ. नारंग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय के अवैध झुग्गीबस्ती में रहने वाले थे।