नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मकार विक्रम भट्ट का कहना है कि उनकी फिल्म ‘स्पॉटलाइट’ बॉलीवुड के हर पहलू को दिखाती है। विक्रम भट्ट ने अपनी नई वेब श्रृंखला ‘स्पॉटलाइट’ में बॉलीवुड के स्याह पक्ष को दिखाया है।
विक्रम भट्ट ने कहा कि 10 एपिसोड वाली यह वेब श्रृंखला बॉलीवुड के हर पहलू को दिखाती है। ‘स्पॉटलाइट’ किसी वास्तविक घटना या शख्स पर आधारित नहीं है, लेकिन यह कई ऐसी बातों पर आधारत है, जिसे हम अक्सर बॉलीवुड के बारे में सुनते रहते हैं।
बाहरी कलाकार अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करते हैं। भाई-भतीजावाद पर बहस हो रही है, यह दिखाता है कि क्या संकीर्णता की भावना मौजूद है? इसमें उन सभी चीजों को दर्शाया गया है, जो लंबे समय से इस उद्योग में मौजूद है।