मुंबई। इस महीने बाद में यहां शुरू हो रहे जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में प्रसिद्ध फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की नई फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म महोत्सव के नए खंड ‘स्पॉटलाइट’ के तहत यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस खंड की शुरूआत भारतीय सिनेमा की विविधता को पेश करने के लिए की गई है।
मोटवानी ने एक बयान में कहा कि मामी में अपनी फिल्म के प्रीमियर को लेकर मैं बहुत खुश हूं और थोड़ा डरा हुआ भी हूं। यह फिल्म मुंबई पर ही आधारित है और अपने गृहनगर के दर्शकों के सामने एक महोत्सव में इसका वर्ल्ड प्रीमियर होना वाकई लाजवाब है।
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो मुंबई के एक घर में करीब 25 दिन फंसा रहता है। खंड में दिखाई जाने वाली दूसरी फिल्मों में निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘सिला समयंगलील’, बुद्धदेव दासगुप्ता की ‘द बेट’ और अदूर गोपालकृष्णन की ‘वंस अगेन’ पिन्नेयम शामिल हैं।
आठ दिन के फिल्मोत्सव की शुरूआत 20 अक्तूबर को होगी। 18वें मामी महोत्सव में 54 देशों की 175 फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें फीचर, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में शामिल हैं।