Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Vim bar of the Hindustan Unilever misleading advertising
Home Breaking VIM की टिकिया वाला हिंदुस्तान यूनिलीवर का विज्ञापन भ्रामक

VIM की टिकिया वाला हिंदुस्तान यूनिलीवर का विज्ञापन भ्रामक

0
VIM की टिकिया वाला हिंदुस्तान यूनिलीवर का विज्ञापन भ्रामक
Vim bar of the Hindustan Unilever misleading advertising
Vim bar of the Hindustan Unilever misleading advertising
Vim bar of the Hindustan Unilever misleading advertising

नई दिल्ली। विज्ञापन नियामक एएससीआई ने हिंदुस्तार यूनिलीवर के बर्तन धोने के साबुन विम की टिकिया वाले टीवी विग्यापन को गुमराह करने वाला बताते हुए कंपनी की खिंचाई की है।

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद :एएससीआई: की राय में विम की टिकिया वाले इस विज्ञापन में प्रतिद्वंद्वी ज्योति लैबोरेटरीज के एक्सो को एक साधारण या कमतर किस्म का उत्पाद बताने की कोशिश की गयी है। एएससीआई ने कहा कि उसकी उपभोक्ता शिकायत परिषद :सीसीसी: ने एचयूएल के खिलाफ शिकायत को सही माना है।

एएससीआई ने एक बयान में कहा, किसी उत्पाद को साधारण बताने के लिये कोई अन्य मानदंउ नहीं है। सीसीसी मानती है कि विग्यापन गुमराह करने वाला है और बर्तन धोने के एक्सो साबुन को बदनाम करता है।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर एचयूएल ने कहा, एक जिम्मेदार कंपनी तथा एएससीआई के सदस्य होने के नाते हमने हमेशा एएससीआई के दिशानिर्देशों और सिफारिशों का अनुपालन किया है। हम एएससीआई की सिफारिशों के अनुरूप विज्ञापन में उपयुक्त संशोधन करेंगे।

एएससीआई ने एचयूएल से विग्यापन में यह भी संशोधन करने को कहा जिसमें दावा किया गया है कि विम ग्रीस को तेजी से हटाता है। एजेंसी का मानना है कि दावा और उसकी घोषणा में अंतर है। कंपनी जो ग्रीस का दावा करती है, वह वास्तव में तेल के धब्बे है।