Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पावर कपल शो में छाई है विंदू दारा सिंह फैमिली – Sabguru News
Home Entertainment पावर कपल शो में छाई है विंदू दारा सिंह फैमिली

पावर कपल शो में छाई है विंदू दारा सिंह फैमिली

0
पावर कपल शो में छाई है विंदू दारा सिंह फैमिली
Vindu Dara Singh Family enjoying Power couple show
Vindu Dara Singh Family enjoying Power couple show
Vindu Dara Singh Family enjoying Power couple show

मुंबई। आजकल विंदू दारा सिंह और उनकी पत्नी दिना सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे सुपर हिट शो पावर कपल में छाए हुए हैं। दोनों अपनी फैमली लाइफ को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

विंदू के अनुसार इस शो के कारण दोनों में और प्यार बढ़ गया है। इस शो में वे स्विमिंग, ट्रैकिंग, डांसिंग, रोमांस सभी का मजा ले रहे हैं।

विंदू दारा सिंह कहते हैं कि पावर कपल रोमांचक और थ्रिलिंग पिकनिक स्पॉट है। मैं और दिना काफी एन्जॉय कर रहे हैं। जो रियल लाइफ में करने का मौका नहीं मिला था, वह सब यहां करने को मिल रहा है।

इसमें स्विमिंग, ट्रैकिंग और आउटिंग का पूरा इंतजाम है। सभी लोग इसे इंजॉय कर रहे हैं। शो के होस्ट अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान ने शो को चार चांद लगाया है। एक सीन में काम करते-करते विंदू के हाथों में काफी चोट भी लग गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here