नई दिल्ली। इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया।
इसी के साथ वह दो दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली 211 की शानदार पारी खेल कर जीतन पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
कोहली ने अपनी पारी में 20 चौके लगाए। कोहली और रहाणे के बीच 365 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले यह रिकार्ड सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था।
दोनों बल्लेबाजों ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे विकेट के लिए 353 रन की साझेदारी की थी।
https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-3rd-test-match-at-indore-2nd-day-live/