![विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में पूरे किए हजार रन विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में पूरे किए हजार रन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/ab-virat.jpg)
![Virat Kohli completed 1000 as ODI captain in 17 innings, breaks AB de villiers record](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/ab-virat.jpg)
नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेजी से एक हजार रन पूरे करने वाले कप्तानों की सूची में शीर्ष पर आ गए हैं।
कोहली ने सबसे कम महज 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। डिविलियर्स ने यह उपलब्धि 18 पारियों में हासिल की।
भारतीय कप्तानों की बात करें तो सौरभ गांगुली ने 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की श्रृंखला में कई और रिकार्ड भी बने।
केदार जाधव ने इस श्रृंखला में 77. 33 की औसत से 232 रन बनाए। भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में यह एक रिकॉर्ड है।
इस श्रृंखला में कुल 2090 रन बने। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2007 के एफ्रो-एशिया कप में 1892 रन बने थे। इस श्रृंखला में कुल 56 छक्के लगे जो तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में एक रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली है।