Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Virat Kohli completes 4000 test runs
Home Sports Cricket विराट कोहली के 4000 रन पूरे, सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली के 4000 रन पूरे, सचिन को छोड़ा पीछे

0
विराट कोहली के 4000 रन पूरे, सचिन को छोड़ा पीछे
Virat Kohli completes 4000 test runs
Virat Kohli completes 4000 test runs
Virat Kohli completes 4000 test runs

नई दिल्ली। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने इम मैच में 41 रन बनाते ही 4000 रनों का आंकड़ा छू लिया।

उन्होंने यह उपलब्धि अपने 52वें टेस्ट में हासिल की जबकि महान बल्लेबाज सचिन ने यह उपलब्धि 58वें टेस्ट मैच में हासिल की थी। वानखेड़े सचिन का होम ग्राउंड था और इस मैदान पर सचिन को पीछे छोड़ना यकीनन कोहली के लिए एक सुखद एहसास होगा।

कहोली सचिन के इस रिकॉर्ड से सिर्फ 41 रन पीछे हैं और जिस फॉर्म से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में पहली पारी में ही इस रिकॉर्ड के टूटने की पूरी संभावना है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले अपने 53 मैच की 89 पारी में 4000 रन बना लिए हैं और उनकी 89वीं पारी अभी जारी है। वो भी 48.28 के बेहतरीन औसत से।

कोहली से पहले 13 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 या इससे अधिक रन बनाए हैं। मैच के हिसाब से कोहली से आगे सिर्फ चार खिलाड़ी हैं।

भारत के लिए सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (48 टेस्ट, 79 पारी), सुनील गावस्कर (43 टेस्ट,81 पारी ), राहुल द्रविड़(48 टेस्ट, 84 पारी) और सचिन तेंदुलकर (58 टेस्ट, 86 पारी) हैं।

https://www.sabguru.com/murali-vijay-anchors-india-reply-eighth-test-century-third-vs-england/