Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिट रहने के लिए विराट कोहली ने प्रेरित किया : मिताली राज – Sabguru News
Home Sports Cricket फिट रहने के लिए विराट कोहली ने प्रेरित किया : मिताली राज

फिट रहने के लिए विराट कोहली ने प्रेरित किया : मिताली राज

0
फिट रहने के लिए विराट कोहली ने प्रेरित किया : मिताली राज
Virat Kohli inspires me to be fit : Mithali Raj
Virat Kohli inspires me to be fit : Mithali Raj
Virat Kohli inspires me to be fit : Mithali Raj

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरे साल फिट रहने पर ध्यान देते हैं जो काबिले तारीफ है।

भारत को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली इस कप्तान ने एक समाचार चैनल के इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड के मौके पर कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी को वो मिल रहा है जिसके हकदार हैं और लोग अंतत: इन्हें पहचान रहे हैं।

मिताली ने कहा कि मैंने वह समय देखा है जब क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा प्ररेणा नहीं मिलती थी और ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देना मेरा काम नहीं है।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं, ऐसा कोई एक नहीं है। लेकिन अगर मुझे किसी का नाम लेना हो तो वो विराट कोहली होंगे जिनके कारण मैं फिटनेस पर ध्यान लगा सकी। चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ होना चाहता है।