नई दिल्ली। अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘क्रिकेट की बाइबल’ कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने इस सप्ताह प्रकाशित होने जा रहे अपने संस्करण में लीडिंग क्रिकेटर के रूप में चुना है।
सफलता के रथ पर सवार विराट इस समय सफलता के नए नए कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड तथा मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई है।
बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करने वाले विराट ने एक वर्ष में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका में टेस्ट में 75 का, एकदिवसीय में 92 का तथा ट्वंटी-20 में 106 का औसत रहा है।
विराट की एक के बाद एक जोरदार पारियों के बाद उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर का उत्तराधिकारी भी माने जाने लगा है। विराट ने अपने शानदार नेतृत्व में टीम को नंबर वन टेस्ट टीम का दर्जा दिलाया है।
विराट 2003 से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। सहवाग ने 2008, 2009 में तथा सचिन ने 2010 में यह पुरस्कार जीता था। महिला वर्ग में यह पुरस्कार आस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को दिया गया है।