Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
virat kohli slips to third ms dhoni rises to 13th in ICC ODI rankings
Home Sports Cricket आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली तीसरे स्थान पर

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली तीसरे स्थान पर

0
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कोहली तीसरे स्थान पर
virat kohli slips to third ms dhoni rises to 13th in ICC ODI rankings
virat kohli slips to third ms dhoni rises to 13th in ICC ODI rankings
virat kohli slips to third ms dhoni rises to 13th in ICC ODI rankings

नई दिल्ली। शुक्रवार को आईसीसी की जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा तीन स्थान के नुकसान से 12वें जबकि शिखर धवन इंग्लैंड के जोस बटलर के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।

भारतीय गेंदबाजों में किसी को भी शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है। अक्षर पटेल 12वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं और उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है। अमित मिश्रा संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।

टीम रैंकिंग में भारत ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की है।

पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी टीम की 4-1 की जीत के दौरान 367 रन बनाकर वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कोहली को पछाड़ा। भारत की इंग्लैंड पर 2-1 की जीत के दौरान कई अन्य बल्लेबाजों को भी फायदा हुआ।

श्रृंखला में तीन अर्धशतक जडऩे वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय पहली बार शीर्ष 20 में शामिल हुए। वह 23 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं। भारत के केदार जाधव श्रृंखला में 232 रन बनाने के बाद 57 स्थान के फायदे से 47वें पायदान पर पहुंचे।