नई दिल्ली। हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 16वां और बांग्लादेश के खिलाफ पहला शतक लगाया साथ ही कोहली ने एक सीजन में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जमाने के लिए 130 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान विराट के बल्ले से 10 चौके लगाए। विराट ने पहले मुरली विजय के साथ मिलकर 54 रन जोड़े।
मुरली विजय आउट हुए तो कोहली ने फिर रहाणे के साथ साझेदारी जमाई और अभी तक इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 75 से ज़्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही विराट कोहली ने पहली बार एक सीजन में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
कोहली ने पिछले साल तीन टेस्ट सीरीज़ में तीन दोहरे शतक जमाए थे। कोहली ने पहले वेस्टइंडीज़ के साथ एंटीगा में दोहरा शतक जमाया था। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में दूसरा तो मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा दोहरा शतक जमाया था।