Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Virat Kohli is an ultra skilled and talented player : Ricky Ponting
Home Sports Cricket विराट कोहली अति-प्रतिभाशाली क्रिकेटर : रिकी पोंटिंग

विराट कोहली अति-प्रतिभाशाली क्रिकेटर : रिकी पोंटिंग

0
विराट कोहली अति-प्रतिभाशाली क्रिकेटर : रिकी पोंटिंग
Virat Kohli is an ultra skilled and talented player : Ricky Ponting
Virat Kohli is an ultra skilled and talented player  : Ricky Ponting
Virat Kohli is an ultra skilled and talented player : Ricky Ponting

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अति-प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया। पोटिंग ने कहा कि विराट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के सारे गुण मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भारत दौरे पर आए हुए हैं।

पोंटिंग ने एक कहा कि विराट के पास वनडे करियर में बढ़त हासिल है। हम सभी देख चुके हैं कि उन्होंने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कैसा प्रदर्शन किया।

वह अति-कुशल और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण उनके पास अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ बनने और करने की सोच है। स्मिथ के पास भी यह काबिलियत है।

वहीं पोंटिंग ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को मैदान पर अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया। पोंटिंग ने कहा कि हरभजन सिंह के खिलाफ खेलना मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है और आज भी मुझे सपने में डर लगता है।

गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग को हरभजन सिंह ने टेस्ट में सबसे अधिक 10 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

कराची। पाकिस्तानी टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप कमर की तकलीफ के कारण छोड़ा था।

बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच के लिए टीम में नहीं चुने जाने से खफा होकर शहजाद ने राष्ट्रीय टी-20 चैम्पियनशिप छोड़ी है।

शहजाद ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर दुखी हूं कि टीम में नहीं चुना जा सका लेकिन टी-20 चैम्पियनशिप छोड़ने का यह कारण नहीं था।

मैने कमर की तकलीफ के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से बुलावा आ चुका है। शहजाद भारत में इस साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर है।

उन्होंने कहा कि हर पेशेवर खिलाड़ी की तरह मुझे भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाने का दुख है लेकिन यह कहना गलत होगा कि इसकी वजह से मैं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं खेल रहा हूं।