पुणे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच के आयोजन के अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को डाक टिकट जारी किया।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मैच की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के प्रशासकों की कमेटी के प्रमुख विनोद राय ने डाक टिकट जारी किया। पुणे का एमसीए स्टेडियम भारत में 25वां टेस्ट केंद्र बना।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में मात्र 9 टेस्ट केंद्र है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इसके बाद रांची और धर्मशाला भी पहली बार टेस्ट मैचों का आयोजन करेंगे। इस सीरीज के बाद भारत के पास 27 टेस्ट केंद्र हो जाएंगे।