Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
virat kohli's performance in green park stadium kanpur
Home Sports Cricket फैंस को उम्मीद, ग्रीनपार्क में चलेगा विराट कोहली का बल्ला

फैंस को उम्मीद, ग्रीनपार्क में चलेगा विराट कोहली का बल्ला

0
फैंस को उम्मीद, ग्रीनपार्क में चलेगा विराट कोहली का बल्ला

viratt kohliकानपुर। विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने वाली भारतीय टीम लगातार बेहतर फार्मेंस कर रही है, तो कप्तान भी अच्छे फार्म में है।

बीते साल अक्टूबर माह में टेस्ट सीरीज में टीम इण्डिया मेहमान टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर चुकी है। वहीं अब 26 जनवरी को ग्रीनपार्क में होने वाले टी-20 मैच पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

ग्रीनपार्क में अब तक विराट की परफार्मेंस अन्य स्थानों की तरह बेहतर नहीं रही है। ऐसे में प्रशंसक इस ऐतिहासिक स्टेडियम में विराट का बल्ला जमकर चलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

गौरतलब है कि कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वर्ल्डकप, टी-20 वर्ल्डकप जीते है। हाल में ही कैप्टन कूल ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी हैं, जिसके बाद टीम के खेवनहार विराट कोहली बने हैं।

अगर उनके परफार्मेंस पर नजर डाली जाए तो अन्य हर स्थानों की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम उनके लिए लकी नहीं रहा। इस मैदान पर उन्होंने पहली बार दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वनडे मैच खेला और महज 18 गेंद खेलकर 11 रन बनाये और डेल स्टेन की गेंद पर फिल्डर एल्बी मोर्केल को कैच दे बैठे।

यही नहीं बीते साल अक्टूबर माह में हुए 500वां टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने जीत हासिल की, लेकिन इसमें भी विराट का बल्ला नहीं चला। वह पहली पारी में दस गेंद खेलकर नौ रन बनाएं तो सैकेंड पारी में 40 गेंद खेल सिर्फ 18 रन ही बना सके और एमडी क्रैग की गुगली गेंद पर शॉट लगाने के दौरान सोढ़ी को कैच दे बैठे।

ऐतिहासिक मैदान में दहाई अंक न पार करने वाले भारतीय कप्तान कोहली के बैटिंग को देखने आए प्रशंसकों को सिर्फ निराशा मिली। लेकिन एक बार फिर ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच में प्रशंसक उम्मीद लगाए हुए है कि जिस तरह पुणे में भारतीय टीम के खेवनहार बने विराट कोहली के बल्ले ने चौके-छक्के लगाए हैं तो ऐसा ही ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी देखने को मिलेगा।

युवराज व केदार पर होगी नजर

खब्बू बल्लेबाज के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में गगन चुम्भी छह छक्के लगाकर एक अनोखा रिकार्ड बनाया। अनुभवी युवराज के सामने एक बार फिर इंग्लैंड टीम है, तो कानपुर में होने वाले टी-20 मैच में युवराज के प्रशसंक फिर से उनके द्वारा छह छक्के देखने को बेताब है। साथ ही पुणे में शतकीय पारी खेलने वाले केदार जाधव के प्रशंसक उनसे एक और सैकड़ा लगाने उम्मीद कर रहे हैं।