नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और भारत के बल्लेबाज गौतम गंभीर एवं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा द्वारा डीडीसीए में भ्रष्टाचार का कथित आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का समर्थन करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट बिशन सिंह बेदी को भी ऐतराज नहीं है।
पूर्व दिग्गज स्पिनर बेदी ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा अगर अरूण जेटली का समर्थन करते हैं तो करने दे मुझे इसे कोई ऐतराज नहीं। उनके अलावा कोई और भी क्रिकेटर जेटली का साथ देना चाहता है तो दे। हमारी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है बल्कि डीडीसीए में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने की लड़ाई है।
भाजपा सांसद कीर्ति आजाद व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने रविवार को जब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) पर वित्तीय एवं अनियमितताओं का खुलासा करने के लिए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया तो उसमे बेदी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान बिशन सिंह बेदी ने मीडिया से अपील की कि इस मुद्दे को कीर्ति और जेटली के बीच की लड़ाई नहीं बनाई जाए बल्कि डीडीसीए में चल रहे भ्रष्टाचार पर ही ध्यान केंद्रित होने दे।