Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Virender Sehwag chooses silence after India head coach snub
Home Sports Cricket भारतीय कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए वीरेन्द्र सहवाग

भारतीय कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए वीरेन्द्र सहवाग

0
भारतीय कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए वीरेन्द्र सहवाग
Virender Sehwag chooses silence after India head coach snub
Virender Sehwag chooses silence after India head coach snub
Virender Sehwag chooses silence after India head coach snub

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को यहां के कार्यक्रम में भारतीय टीम के कोच के मुद्दे पर चुप्पी साध गए और सवाल का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।

सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले सहवाग से जब राष्ट्रीय टीम में अलग-अलग बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर चुप रहना ही बेहतर समझा।

सहवाग ने कहा कि अगर आप उम्मीद इंडिया (जिस कार्यक्रम के प्रमोशन के लिए वह यहां आए थे) के बारे में सवाल पूछेंगे, तो मैं जवाब दूंगा। शुक्रिया।

सहवाग को सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच पद के उम्मीदवारों में शुमार किया था।

सहवाग ने इस कार्यक्रम में ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के सामने आने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने साथ ही बताया कि क्रिकेट ने उन्हें जरूरत पड़ने पर हमेशा बेहतर सुविधाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा संघर्ष उनके मुकाबले कुछ नहीं है। मेरे लिए हर कोने पर क्रिकेट की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली में हजारों अकादमियां हैं, जहां हर तरीके के साधन हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों के सामने किसी तरह की दिक्कत नहीं है।