नई दिल्ली। संजय बांगर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग पंजाब के नए कोच बन सकते हैं।
खबरों की मानें तो पंजाब प्रबंधक ने संजय बांगर के स्थान पर पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाने का फैसला किया है। इस बात का कारण पंजाब टीम के आईपीएल के नौंवें संस्करण में बुरे प्रदर्शन को माना जा रहा है।
खेल वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बांगर के हवाले से लिखा है, मैंने नवम्बर के आखिरी सप्ताह में ही अपना इस्तीफा दे दिया था। फ्रेंचाइजी के लोग दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मेरे पास आए, लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में व्यस्त था और इसलिए मैंने श्रृंखला खत्म होने का इंतजार किया।
गौरतलब है कि आईपीएल के आखिरी संस्करण में पंजाब ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। यह टीम 14 मैचों में अपने खेल की बदौलत केवल 8 अंक ही प्राप्त कर सकी थी।
संस्करण की शुरुआत में पहले तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब प्रबंधक ने डेविड मिलर को हटाकर उनकी जगह मुरली विजय को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था।