क्रिकेट कि दुनिया के ‘सुल्तान’ विरेन्द्र सहवाग बहुत जल्द टीवी इनिंग शुरू करने वाले है। जी हां खबरों कि माने तो विरेन्द्र सहवाग पहली बार एपिक चैनल का एक नया शो होस्ट करने जा रहें है।
शो का नाम पहले उम्मीद ओलिंपिक रखा गया था, लेकिन अब इसका नाम बदला जा रहा है। एपिक चैनल के इस शो की लॉन्चिंग की ग्रैंड तैयारी कर रहा है।
इस शो की खासियत यह होगी कि वीरेंद्र सहवाग इस बार शो में होस्टिंग के साथ-साथ उन सारे खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी लेंगे और उनकी जर्नी को भी दर्शाने की कोशिश करेंगे, जब वह सभी एथेलिट और खिलाड़ी संघर्षरत थे। यह टीवी की दुनिया में अनोखा शो होगा। चूंकि इससे पहले तक खिलाड़ियों को फीचर करते हुए ऐसे किसी शो का निर्माण नहीं किया गया था।
वीरेंद्र के इस शो की कोशिश है कि उन खिलाड़ियों की दुनिया से जुड़े उन पहलूओं को भी दिखाया जाये, जिसके बारे में अब तक किसी को खास जानकारी नहीं है। इस शो के माध्यम से ओलपिंक में भाग लेने वाले अलग-अलग क्षेत्र के उन सभी होनहारों को फीचर किया जायेगा, जिन्होंने देश का लोहा दुनिया को दिखाया है। यह लगभग 16 एपिसोड की सीरिज होगी।