Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजद्रोह का मामला : हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई 20 तक टली - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad राजद्रोह का मामला : हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई 20 तक टली

राजद्रोह का मामला : हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई 20 तक टली

0
राजद्रोह का मामला : हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई 20 तक टली
visnagar court refuses bail to hardik patel in rioting case
visnagar court refuses bail to hardik patel in rioting case
visnagar court refuses bail to hardik patel in rioting case

सूरत। राजद्रोह मामले में आरोपित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के समन्वयक हार्दिक पटेल की जमानत याचिका पर सोमवार को फिर एक बार सुनवाई टालते हुए कोर्ट ने अब 20 फरवरी का दिन सुनवाई के लिए तय किया है।

सेशन कोर्ट में सोमवार याचिका पर सुनवाई शुरू होने से पहले अभियोजन पक्ष की ओर से फिर एक बार मुद्दत अर्जी पेश कर वक्त मांगा गया। कोर्ट ने अर्जी मंजूर करते हुए सुनवाई 20 फरवरी तक टाल दी।

8 जनवरी को पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद हार्दिक ने वकील यशवंत वाला के जरिए सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर नियमित जमानत के लिए गुहार लगाई है। याचिका पर लंबे से सुनवाई टल रही है।

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को पुलिस के खिलाफ भड़काउ बयान देने के बाद 18 अक्टूबर को हार्दिक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। करीब चार महीने से वह न्यायिक हिरासत में कैद है।

सेशन कोर्ट में हुई पेशी

राजद्रोह के मामले में सोमवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई थी। सुबह ग्यारह बजे कोर्ट खुलने के साथ ही पुलिस ने कड़े बंदोबस्त के बीच हार्दिक पटेल को सेशन कोर्ट के समक्ष पेश किया। गौरतलब है कि हार्दिक के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद कोर्ट सेशन कमिट हो गया है और मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। हार्दिक के अलावा विपुल और चिराग देसाई भी आरोपित है, हालांकि दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर करनी बाकी है।