![67 फीसदी तक अतिरिक्त डाटा देगी वोडाफोन 67 फीसदी तक अतिरिक्त डाटा देगी वोडाफोन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/voda.jpg)
![Vodafone cuts mobile data rates in offer with data benefits up to 67 percent](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/08/voda.jpg)
नई दिल्ली। देश की विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के बीच इंटरनेट की दरों को लेकर मची होड़ के बीच एयरटेल और आइडिया द्वारा इंटरनेट के दामों में कमी की गई थी। इसके बाद वोडाफोन ने भी अपने 2जी, 3जी और 4जी इंटरनेट प्लान में 67 प्रतिशत तक अधिक डाटा की पेशकश की है।
वोडाफोन द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि संशोधित डाटा लाभ में 3 जीबी के 3जी और 4जी मासिक पैक के लिए पहले करीब 650 रुपए खर्च करने होते थे, लेकिन अब इसी कीमत में 5 जीबी डाटा उपलब्ध होगा जो 67 प्रतिशत अधिक है।
इसी तरह कंपनी ने 449 रुपए के पैक पर 50 प्रतिशत अधिक डाटा तथा 999 रुपए के पैक पर 54 प्रतिशत अधिक डाटा देने की घोषणा की है।